लखनऊ
।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रदेश की सपा सरकार पर जनहित व जनकल्याण के प्रति लगातार लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। प्रदेश में डेंगू जैसी घातक बीमारी ने महामारी का रुप ले रही है जिससे काफी ज्यादा लोगों की जान जा रही है। इसी कारण हाईकोर्ट को अब इस मामले में दखल देना पड़ा है। डेंगू को महामारी घोषित करने की जरूरत है।
डेंगू केो लेकर हाई कोर्ट के हस्तक्षेप का स्वागत करते हुये मायावती ने कहा कि सपा परिवार के विवादित व सपा सरकार के उलझे मुख्यमंत्री को अपने पारिवारिक कलह व घमासान से थोड़ा समय निकालकर डेंगू की समस्या से जूझ रहे लोगों पर भी ध्यान देना चाहिये। डेंगू से निपटने के मामले में ढिलाई व लापरवाही बरती गयी है। तत्काल समुचित प्रभावी कार्रवाई करने की जरूरत है। सरकार ने कोर्ट में माना है कि डेंगू से अब तक 113 मौतें हुई हैं, जबकि केवल राजधानी लखनऊ में डेंगू से 219 मौतों की खबर है तथा अस्पतालों में मरीजों की लम्बी कतार है तथा उनका काफी बुरा हाल है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव बहुत नजदीक है तो सपा सरकार के उलझे मुख्यमंत्री समाज के विभिन्न वर्गों को लुभाने के लिये तरह तरह की नाटकबाजी कर रहे है। वह तरह तरह की घोषणायें आदि कर रहे है। उन्होंने ग्राम प्रधानों के मानदेय को बढ़ाने और मध्यान भोजन के अन्तर्गत स्कूली बच्चों को खाने का बर्तन देने को सस्ती लोकप्रियता हांसिल करने का प्रयास किया है। सपा सरकार द्वारा लिये जा रहे आर्थिंक फैसलों की बसपा के सत्ता में आने पर जांच कराके दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी।
29th October, 2016