लखनऊ.
अखिलेश यादव के लिए शनिवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का ट्रैफिक पहली बार खोला गया। वे दिवाली मनाने अपने काफिले के साथ लखनऊ से सैफई के लिए रवाना हुए। इस दौरान सीएम ने खुद गाड़ी ड्राइव की।
- इस एक्सप्रेसवे के लिए दावा किया गया है कि गाड़ी चलाने में किसी तरह का झटका नहीं लगेगा।
- ड्राइविंग के दौरान गाड़ी में रखे गिलास से पानी छलक कर बाहर नहीं गिरेगा।
- 302 किमी लंबा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे देश का पहला रोड रनवे होगा, जहां से फाइटर प्लेन उड़ान तो भरेंगे ही, वहीं उनकी पार्किंग की व्यवस्था भी होगी।
- इसके बाद भारत भी उन देशों में शुमार हो गया, जहां एक्सप्रेसवे से टेकऑफ और लैंडिंग की जा सकेगी। इसमें 3 किमी में रनवे बना है।
सौजन्य से- भास्कर
अखिलेश यादव के लिए शनिवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का ट्रैफिक पहली बार खोला गया। वे दिवाली मनाने अपने काफिले के साथ लखनऊ से सैफई के लिए रवाना हुए। इस दौरान सीएम ने खुद गाड़ी ड्राइव की।
सौजन्य से- भास्कर
30th October, 2016