विराट और अनुष्का शर्मा(फ़ाइल फोटो)
यूरिड मीडिया:-
भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे और इंडियन टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस बार दिवाली अपनी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ मनाई। ये दोनों रिलेशनशिप में हैं लेकिन इन्होंने अपने रिश्ते को जगजाहिर नहीं किया है। वैसे पिछले कुछ महीनों से विराट-अनुष्का साथ नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन दिवाली की रात विराट और अनुष्का फिर सार्वजनिक स्थल पर एक साथ नजर आए।
- दीवाली की रात गोवा में हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के एफसी गोवा और दिल्ली डायनामोज के मैच में ये दोनों अपनी टीम एफसी गोवा की हौसला अफजाई करते नजर आए।
- एफसी गोवा में विराट कोहली की 12 प्रतिशत साझेदारी है।
- अनुष्का यहां खूबसूरत सफेद सलवार सूट और सुनहरे दुपट्टे में दिखीं।
- वहीं विराट ने जींस के साथ टीम की टी-शर्ट पहन रखी थी।
फरवरी में ब्रेकअप और फिर पैचअप की खबरों के बाद यह पहला मौका था, जब दोनों सार्वजनिक तौर पर एकसाथ नजर आए हैं। हालांकि इससे पहले अनुष्का कई बार स्टेडियम पहुंचकर विराट की हौसला अफजाई करती दिखी हैं। विश्व कप 2015 के फाइनल मैच के लिए भी अनुष्का ऑस्ट्रेलिया गई थीं। हाल ही में विराट भी अनुष्का की फिल्म ‘सुल्तान’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे।
31st October, 2016