यूरिड मीडिया:-
देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी यानि की भारतीय राष्ट्रिय काँग्रेस की कमान एक बार फिर सोनिया गांधी ही संभाल सकती है। राहुल गांधी को अभी फिलहाल पार्टी की कमान मिलना ना के बराबर है। सोनिया गांधी के मौजूदा अध्यक्ष पद के टर्म को बढ़ाने के लिए काँग्रेस वर्किंग कमिटी(सीडबल्यूसी) की मीटिंग 7 नवम्बर को बुलाने की तैयारी है।
अभी हाल-फिलहाल में सोनिया गांधी के बिगड़े स्वास्थ्य को देखते हुए ये माना जा रहा था की अब पार्टी का अध्यक्ष पर राहुल ही सभालेगें पर अब ऐसा नहीं है। पार्टी का मानना है कि राजनीतिक लिहाज से राहुल अभी परिपक्व नहीं है की उनको इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी जाये।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राहुल को यह ज़िम्मेदारी नहीं सौंपी जा रही है। पार्टी का मानना है कि राहुल का संगठन में पकड़ अभी कमजोर है। राहुल के अध्यक्ष बनने के कुछ महीने बाद यूपी सहित 5 राज्यों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो नुकसान होगा।
2nd November, 2016