Lucknow: जनपद मिर्जापुर के बिरमौआ ग्राम में एक महिला की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। महिला द्वारा उक्त जमीन की रजिस्ट्री भी करायी गई है जिसका बैनामा वर्तमान खतौनी में नाम भी दर्ज है।
महिला ने बताया कि ग्राम बिरमौआ में उन्होंने वर्ष 2010 में एक जमीन रजिस्ट्री कराई थी। जिसका वर्तमान खतौनी में नाम भी दर्ज है जब वह अपने पूरे कागजात लेकर जमीन पर निर्माण कार्य कराने पहुंची तो विपक्षी जन सुरेश चौबे व मुकेश चौबे परिवारजन व अन्य सदस्यों द्वारा मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रोककर गाली गलौज व अभद्रता की गई। साथ ही महिला व बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिसका उनके पास वीडियो भी है। महिला ने इस मामले में पुलिस में शिकायत भी की। महिला ने बताया कि विपक्षी आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति है व अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है। महिला ने बताया कि सुरेश चौबे संत कबीर नगर में ड्राइवर है जबकि वह स्वयं को संत कबीर नगर कलेक्ट्रेट का एक कर्मचारी बताता है। महिला ने बताया कि सुरेश चौबे अधिकारियों तक पकड़ होने की धौंस जमाकर जमीन के एवज में पैसे लेने व जमीन पर स्वयं का अधिकार होने की बात करता है।
महिला का कहना है कि इस बाबत उन्होंने डीएम प्रियंका निरंजन से शिकायत कर मामले की जानकारी दी थी। जिसपर उन्होंने कार्रवाई की बात कही थी। महिला ने बताया कि बावजूद इसके मुकेश चौबे सुरेश चौबे परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा जमीन पर अनर्गल रूप से कचरा व राख फेककर उन्हें परेशान किया जा रहा है।
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को देवरिया के फतेहपुर क्षेत्र में हुए जमीनी विवाद को लेकर हत्या मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर में जमीनी विवाद के मामलों में एक सप्ताह में कार्रवाई करने के साथ ही ऐसे भू माफियाओं को चिन्हित कर उनपर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही महिलाओं से जुड़े मामले में प्राथमिकता के तौर पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है।
19th January, 2024