यूरिड मीडिया:-
यूपी सीएम अखिलेश यादव इस समय अपनी विकास से विजय की ओर रथ यात्रा लेकर उन्नाव पहुंचे हैं जहां अखिलेश ने एक अतर्फ जनता को अपने विकास के कामों के बारे में याद दिलाया तो वहीं विपक्ष पर भी तीखा हमला बोला। उन्होने बीजेपी और बसपा पर कई तरफा हमले किए।
क्या कहा अखिलेश ने
...
- उन्होने कहा की हमनें विकास के लिए लोहिया गाँव बनाए।
- समाजवादी विकास रथ जनता के बीच लेकर जा रहे हैं ।
- समाजवादी पेंशन से 55 लाख महिलाओं की मदद की।
- बीजेपी ने कोई काम नहीं किया।
- बसपा ने सिर्फ पत्थर और मूर्तियाँ बनाने का काम किया।
- समाजवादी पेंशन में कोई शिकायत नहीं मिली।
- स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम किया।
- बोलने वालों ने एक भी काम नहीं किया।
- सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
- सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर कौन सा चुनाव जीतना चाहते हैं।
- बीजेपी के पास अगर कोई योजना है तो बताए।
3rd November, 2016