अखिलेश यादव
यूरिड मीडिया:-
सीएम अखिलेश यादव अपनी विकास रथ यात्रा लेकर निकाल पड़े हैं। इस दौरान उन्होने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होने कहा की चुनाव विकास के कार्यों पर जीते जाते हैं ना कि सर्जिकल स्ट्राइक करके।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सोच रही है कि वह सर्जिकल स्ट्राइक की बात कह कर उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव 2017 में जीत लेगी लेकिन प्रदेश की जनता आपके बहकावे में नही आयेंगी. क्योंकि आप एक तरफ तो सीमा पर सैनिकों के साथ दीपावली मनाते हैं वहीं दूसरी तरफ उसी सेना का एक सिपाही दिल्ली में दम तोड देता है. भाजपा ने सैनिकों के लिये क्या किया? सीमा पर जो भी सैनिक उत्तर प्रदेश का शहीद होता है उसके परिवार को समाजवादी सरकार 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता करती है और उसके परिवार का ख्याल रखती है.
क्या कहा अखिलेश ने...
- उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने पिछले साढे चार वर्षों में 18 लाख लैपटॉप बांटे हैं।
- 55 लाख लोगों को पेंशन दी।
- प्रदेश के कई जिलों में मेट्रो चला रहे हैं।
- प्रदेश की सड़कों का चौडीकरण किया और पुरानी सड़कों की जगह पर नयी सड़कें बनवाई।
- नये पुल बनवायें।
- उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 24 घंटे बिजली दे रहे हैं।
अखिलेश ने बहुजन समाज पार्टी पर भी निशाना साधते हुये कहा कि बहुजन समाज पार्टी प्रदेश के विकास के नाम पर सिर्फ पार्क बनवाती है और उनमें हाथी लगवाती है. ‘‘मैं पिछले नौ वर्षों से देख रहा हूं कि बसपा द्वारा बनवाये गये जो हाथी खडे थे वह अभी भी खड़े हैं और जो बैठे थे वह अभी भी बैठे हैं. जबकि समाजवादी पार्टी ने अपना सारा ध्यान विकास कार्यो पर लगाया. इसी कारण उत्तर प्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनावों मे एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने जा रही है.'' उन्होंने दावा किया कि इस बार भी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी बहुमत से सरकार बनायेंगी.
4th November, 2016