लखनऊ:
बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की रथ यात्रा को ‘सपा परिवार के विवादित एवं सपा सरकार के उलझे बेहाल मुख्यमंत्री की बदहाल विकास रथ यात्रा करार दिया. ' मायावती ने एक बयान में कहा, ‘‘इस यात्रा में क्षेत्र के युवक नहीं बल्कि आपराधिक मानसिकता वाले वे सपाई लोग हैं, जिन्होंने पिछले साढ़े चार साल में प्रदेश को भ्रष्टाचार और जंगलराज में झोंक रखा है .
आज की रथयात्रा में ज्यादातर वही लोग नजर आये जो सपा परिवार एवं सरकार में बर्चस्व की लडाई को लेकर मचे घमासान में दबंगई, गुंडई और हुडदंग करते हुए सपा कार्यालय में नजर आये थे।'' उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को साथ लेकर जो रथयात्रा निकाली गयी है, वह वास्तव में समाजवादी विकास यात्रा ना होकर सपा परिवार के विवादित एवं सपा सरकार के उलझे एवं बेहाल मुख्यमंत्री की विकास यात्रा कही जाएगी.
बसपा सुप्रीमो ने अखिलेश को केवल व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए प्रचार के माध्यम से अपनी पहचान बनाने के लिए अपार सरकारी धन खर्च करने की आलोचना करते हुए कहा कि इन कामों में जितना धन लुटाया गया है, उससे गरीबों का काफी कुछ भला हो सकता था. उन्होंने कहा कि प्रदेश की 22 करोड जनता सपा सरकार की अराजकता, भ्रष्टाचार और जंगलराज से बदहाल और परेशान है।
courtesy- prabhatkhabar