'पूर्ण बहुमत, सम्पूर्ण विकास' के साथ बीजेपी शुरू करेगी परिवर्तन यात्रा
चार भागों में होगी BJP की परिवर्तन यात्रा
पार्टी महासचिव भूपेन्द्र यादव ने बताया कि परिवर्तन यात्रा चार भागों में होगी. यात्रा की शुरुआत 5 नवंबर को सहारनपुर से अमित शाह करेंगे. जिसमें औम माथुर के साथ-साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे. इसी क्रम में दूसरी यात्रा 6 नवंबर को झांसी से, सोनभद्र से 8 नवंबर को तीसरी और 9 नवंबर को बलिया से चौथी यात्रा शुरू होगी. ये सभी यात्राएं 24 दिसंबर को लखनऊ में समाप्त होंगी जहां परिवर्तन सभा को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे.
‘पूर्ण बहुमत, सम्पूर्ण विकास, बीजेपी पर है विश्वास’
परिवर्तन यात्रा 190 दिनों में 75 जिलों से निकलेगी. इस दौरान 4450 स्वागत कार्यक्रम होंगे. इन सभी यात्राओं का समापन 24 दिसम्बर को लखनऊ में होगा. परिवर्तन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 बड़ी रैलियां करेंगे. आपको बता दें कि यूपी चुनाव में बीजेपी का नारा ‘पूर्ण बहुमत, सम्पूर्ण विकास, बीजेपी पर है विश्वास’ होगा.
17000 किलोमीटर की होगी बीजेपी की परिवर्तन यात्रा
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को बताया कि उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी की चार परिवर्तन यात्राएं राज्य की 403 विधानसभा सीटों का भ्रमण करते हुए लखनऊ पहुंचेंगी. रथयात्रा के दौरान छह स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाएं होंगी.
लखनऊ में होगा यात्राओं का समापन
मौर्य ने बताया कि सहारनपुर से चलने वाली परिवर्तन यात्रा 50 दिनों में 109 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. झांसी से चलने वाली परिवर्तन यात्रा 49 दिन में 79 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. सोनभद्र से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा 47 दिन में 108 विधानसभा क्षेत्रों से और बलिया से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा 46 दिन में 107 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए लखनऊ पहुंचेगी.
उन्होंने बताया कि इन परिवर्तन यात्राओं के दौरान 36 बड़ी सभाएं होंगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, बीजेपी के यूपी प्रभारी ओम माथुर और खुद केशव प्रसाद मौर्य चारों परिवर्तन यात्राओं की शुरुआत में मौजूद रहेंगे.
जनसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 5 नवंबर को सहारनपुर से निकलने वाली परिवर्तन यात्रा की शुरुआत में राजनाथ सिंह दिल्ली में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय समिट की वजह से नहीं रहेंगे. बाकी तीनों यात्राओं में वह मौजूद रहेंगे. मौर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम, ब्रज, बुंदेलखंड, अवध और पूर्वाचल में रथयात्रा पहुंचने पर जनसभा को संबोधित करेंगे. यह परिवर्तन यात्राएं यूपी से गुंडाराज और भ्रष्टाचार के सफाए का माहौल तैयार करेंगी और यूपी की सत्ता में बीजेपी की वापसी कराएंगी.
समाजवादी पार्टी का रथ खराब हो जाने पर मौर्य ने कहा कि एसपी सरकार को यूपी की जनता की ‘हाय’ लगी हुई है. यह रथ सरकार ने पिता और चाचा के लिए निकाला था. इसी वजह से रुक गया. उन्होंने कहा, “हम जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे से तैयार हुए रथ पर निकलेंगे और इस बार 300 का आंकड़ा पार करेंगे.”
courtesy-abplive
आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है
स्लाइडशो दोबारा देखेंचार भागों में होगी BJP की परिवर्तन यात्रा
पार्टी महासचिव भूपेन्द्र यादव ने बताया कि परिवर्तन यात्रा चार भागों में होगी. यात्रा की शुरुआत 5 नवंबर को सहारनपुर से अमित शाह करेंगे. जिसमें औम माथुर के साथ-साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे. इसी क्रम में दूसरी यात्रा 6 नवंबर को झांसी से, सोनभद्र से 8 नवंबर को तीसरी और 9 नवंबर को बलिया से चौथी यात्रा शुरू होगी. ये सभी यात्राएं 24 दिसंबर को लखनऊ में समाप्त होंगी जहां परिवर्तन सभा को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे.