लखनऊ:-
चुनाव के मौसम को देखते बसपा बॉस मायावती ने आज सूबे की सपा सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर तीखे हमले बोले। इस दौरान मायावती ने बीजेपी पर हमले करते हुए कहा कि यदि बीजेपी ने एक तिहाई भी काम किया होता तो उसको इस परिवर्तन यात्रा जैसी ड्रामेबाजी कि ज़रूरत नहीं पड़ती।
मायावती ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ धन्नासेठों और पूंजीपतियों के लिए काम कर्व रहीं है। इस दौरान उन्होने प्रदेश कि जनता को छठ पूजा कि बधाई भी दी।
और क्या कहा मायावती ने...
- परिवर्तन यात्रा राजनीतिक ड्रामेबाजी है
- केंद्र की नाकामियों पर पर्दा डाल रही है बीजेपी।
- बसपा सरकार में जनविरोधी कार्य नहीं हुए।
- यूपी की जनता सावधान रहे।
- बीजेपी के बहकावे में न आयें।
- बसपा सरकार की योजनाओं का नाम सपा ने बदला।
- काम किया होता तो रथ यात्रा ना निकालती।
- कानून व्यवस्था पर ध्यान दें सीएम।
- परिवार की लड़ाई से सीएम वक़्त निकाले।
- वर्चस्व की लड़ाई से हटकर प्रदेश की जनता पर ध्यान दें सीएम।
7th November, 2016