लखनऊः
-
आपने भले ही चाहे भले ही कभी सिगरेट छुई न हो पर लेकिन रविवार से सोमवार सुबह 11 बजो तक आपके फेफड़ों को उतना ही नुकसान हो चुका था जितना लगभग 25 सिगरेट के धुंए से होता है। दिल्ली समेत यूपी के अधिकांश क्षेत्रों में धुंध की छाई जहरीली चादर पाकिस्तान से आ रही है। यहीं धुंध पाकिस्तान के कई इलाकों में छाई है और उनका दावा है कि बार्डर से जुड़े पंजाब इलाके से जहरीली धुंध को भारत भेज रहा है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि धुंध हवा के साथ उत्तर-पश्चिम की तरफ से आ रही है। यह एरिया पाकिस्तान में पड़ता है।
उत्तरी इलाके में नहीं है जहरीली धुंध
मौसम विभाग के डायरेक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि यूपी के उत्तरी पश्चिमी इलाके में पिछले दो दिन से आसमान पर काले रंग की धुंध छाई हुई है।
यह कोहरा नहीं बल्कि स्मॉग है। स्मॉग प्रदूषण के चलते बनता है और तापमान पर भी असर पड़ता है।
यह सांस के रोगियों के साथ बुर्जुग और बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
हालांकि स्मॉग का असर उत्तरी इलाके यानि पहाड़ी क्षेत्र में बिल्कुल नहीं है।
कैसे बनता है स्मॉग
हवा में नमी के कारण कोहरे का बादल बनता है।
प्रदूषण के चलते उस कोहरे के बादल पर कण चिपक जाते है।
जिसके चलते वह स्मॉग बन जाता है। और हवा के साथ इसका स्वरुप बढ़ता जाता है।
दिल्ली और यूपी के कई इलाकों में उत्तर-पश्चिम की तरफ से ही स्मॉग आ रहा है।
2 दिन तक रह सकती है मुसीबत
जेपी गुप्ता ने बताया कि राजधानी समेत यूपी के उत्तरी इलाके में स्मॉग से परेशानी दो दिन तक रह सकती है।
जब तक तेज हवा नहीं चलती है तब तक यह स्मॉग पूरी तरह नहीं जा सकता है। इससे तापमान पर भी असर पड़ेगा।
दिल्ली में बढ़ती मुसीबत को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्मॉग से छुटकारा पाने के लिए अप्रकृतिक बारिश कराने के लिए केंद्र सरकार को लिखा है।
सौजन्य से- bhaskar
8th November, 2016