लखनऊः
-
भोपाल जेल से फरार हुए सिमी आतंकियों के एनकाउंटर का बदला लेने के लिए यूपी को निशाना बनाया जा सकता है। डीजीपी जाविद अहमद ने यूपी में अलर्ट जारी किया है। एटीएस ने भोपाल एनकाउंटर के बाद से सिमी के सक्रिय 40 सदस्यों पर निगरानी कड़ी कर दी है।
सोशल मीडिया और गुप्त मीटिंग के जरिए टीम बना रहे आतंकीः
-
- एटीएस के एक आधिकारी के मुताबिक भोपाल इनकाउंटर के बाद सिमी के सक्रिय सदस्य सोशल मीडिया साइट और गुप्त मीटिंग के जरिए नए लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
- इनकी इस हरकत से लग रहा है कि ये भोपाल एनकाउंटर का बदला लेने के लिए यूपी को निशाना बना सकते हैं।
- इसके चलते डीजीपी जाविद अहमद ने प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। एटीएस खासतौर से यूपी के कई शहरों में एक्टिव सिमी के सक्रिय सदस्यों पर निगरानी रखे हुए है।
- वहीं, पिछले दस वर्षों से वीजा लेकर अलग-अलग कारणों से पाकिस्तान से भारत आए नागरिक भी सुरक्षा एजेंसी के रडार पर हैं।
ये था भोपाल एनकाउंटरः
-
- भोपाल पुलिस के मुताबिक, 30 अक्टूबर की देर रात आठ आतंकी भोपाल जेल से फरार हो गए।
- भागने से पहले उन्होंने एक जेल गार्ड का मर्डर किया था। एक और गार्ड को उन्होंने बांध दिया था।
- आतंकियों के भागने के साथ ही पुलिस हरकत में आई। पुलिस के मुताबिक, सुबह उन्हें आतंकियों की लोकेशन पता लगी।
- इसके बाद एसटीएफ वहां पहुंची। आतंकियों से सरेंडर करने को कहा। लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
- एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में आठों आतंकी मारे गए।
सौजन्य सेः
- bhaskar
8th November, 2016