लखनऊः
-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 500 व 1000 के नोट बंद करने के ऐतिहासिक फैसले के बाद जहां एक देश मे अफरा-तफरी का माहौल बन गया है और आम जनता को अभी काफी दिग्गतो का सामना करना पड़ा रहा है पर फिर भी आम जनता मोदी के इस फैसले का स्वागत कर रही है। मोदी के इस फैसले से देश जमा काला धन बाहर आएगा और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद अपने इस फैसले की जानकारी दी इसके बाद आरबीआई ने प्रेंस कान्फ्रेंस कर बताया की भारत मे 500 व 1000 के नोट 8 नवंबर को रात 12 बजे से बंद कर दिए जाएंगे।
आज और कल बंद रहेंगे बैंक और एटीएमः
-
9 और 10 नवंबर को सभी बैंक और एटीएम बंद के ऐलान के चलते मंगलवार की रात एटीएम के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली। जिनके पास 500 और 1000 के नोट थे वो इसे तुरंत चेंज करवाने के लिए दुकानों और बाजारों की तरफ भागे। इनमें से कुछ लोगों को तो खुल्ले पैसे मिल गए लेकिन कुछ खाली हाथ घर वापस लौट आए।
बता दें कि पीएम मोदी ने इस फैसले कहा कि अब लोगों के पास मौजूद पांच सौ और एक हजार के नोट केवल कागज के एक टुकड़े के समान रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि आपके पास 50 दिनों का समय है। आप अपने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक आप अपने बैंक या डाकघर के खाते में जमा करवा सकते हैं।
इस तरह बदले अपने नोटः
-
8 नवंबर से अमान्य ठहराए गए 500 और 1000 रुपये के नोटों को लोग 10 नवंबर से लेकर 30 दिसंबर 2016 तक बैंक या फिर डाकघर के खाते में जमा करा सकेंगे। पीएम मोदी ने कहा, 'इन नोटों को जमा कराने के लिए आपके पास करीब 50 दिनों का समय है, ऐसे में आपको किसी तरह की अफरातफरी की जरूरत नहीं है। आपकी धनराशि आपकी ही होगी और आपको किसी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है। आप इन्हें खाते में डालकर नई करंसी निकाल सकते हैं।'