लखनऊ:
यूपी चुनाव की तैयारी में जुटे अखिलेश यादव एक बार फिर अपने चुनावी विकास रथ पर सवार होंगे। सीएम अखिलेश की 'विकास से विजय की ओर' रथयात्रा का दूसरा चरण 14 या 15 नवम्बर को झांसी में शुरू होगा।
गौरतलब है कि गत तीन नवम्बर को एसपी मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा हरी झंडी दिखाये जाने के बाद शहर के लामार्टीनियर मैदान से रवाना हुआ बसनुमा रथ बमुश्किल एक किलोमीटर दूर जाकर तकनीकी खराबी की वजह से रुक गया था लेकिन रथ ठीक होने में देर होते देख मुख्यमंत्री कार पर सवार होकर आगे के सफर पर निकल गये थे.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है ये रथ
इस 10 पहियों वाली मर्सिडीज बस को रथ के तौर पर पेश किया गया है. बुलेटप्रूफ बॉडी, शीशों और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस बस को मुख्यमंत्री की जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा के मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है.
बस के अंदरूनी हिस्से को दो भागों में बांटा गया है. पहला हिस्सा मुख्यमंत्री के लघु कार्यालय जैसा है, जिसमें अखिलेश पांच-छह लोगों के साथ बैठक कर सकते हैं. दूसरे हिस्से में रसोई, शौचालय तथा बाथरूम इत्यादि बनाये गये हैं.
करीब पांच करोड़ रुपये है इस ‘हाइटेक रथ’ की कीमत
बस में एक विशेष एलीवेटर बनाया गया है जिस पर चढ़कर मुख्यमंत्री जहां चाहें, जनता को सम्बोधित कर सकेंगे. बस में फोर-जी स्पीड वाले इंटरनेट की भी सुविधा है ताकि मुख्यमंत्री सोशल मीडिया से लगातार जुड़े रहें. इसके जरिये वह वीडियो कॉलिंग भी कर सकेंगे. इस रथ की अनुमानित कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है.