लखनऊ:-
समाजवादी पार्टी द्वारा किसी भी तरह के गठबंधन को जन्म देने की खबरों पर फिलहाल सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने विराम लगा दिया है। गुरुवार को पार्टी कार्यलय पर आयोजित प्रैस कोंफ्रेस के दौरान गठबंधन पर असमंजस की स्थ्ति को साफ करते हुए कहा की सपा किसी से भी गठबंधन नहीं करेगी, जो पार्टी में विलय करना चाहते हैं, कर सकते हैं।
गौरतलब है कि 5 नवम्बर को आयोजित रजत जयंती समारोह में जनता परिवार के सभी नेताओं को एक मंच पर लाने से कहीं ना कहीं गठबंधन को लेकर ख्याल आ रहे थे। राजनीतिक विश्लेषक भी ये मान रहे थे कि समाजवादी कुनबे में मची कलह कि वजह से खिसकती सियासी ज़मीन के चलते सपा अन्य दलों से हाथ मिला सकती है।
बता दें कि मुलायम और प्रशांत किशोर के बीच दिल्ली और लखनऊ में कई मैराथन मीटिंग हुई थीं। हालांकि, अखिलेश खुद गठबंधन को लेकर बेहद उत्साहित नजर नहीं आए थे। उन्होंने बुधवार को कहा था कि गठबंधन बनाना इतना आसान नहीं है। अखिलेश सार्वजनिक तौर पर यह कह चुके हैं कि पार्टी अपने दम पर बहुमत हासिल करने में सक्षम है।
10th November, 2016