लखनऊ। प्रधानमंत्री के 500 तथा एक हजार रुपये के नोट बंद करने के फैसले के बाद से दो दिन से मची अफरातफरी आज भी जारी है। बैंकों का दावा था कि आज एटीएम से लोग पैसा निकाल सकेंगे, लेकिन एटीएम आज भी खाली है। उधर बैंकों में लंबी-लंबी कतार लगी होने के कारण लोग काफी परेशान भी हैं।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ ही बड़े शहरों में लोग बैंकों से पैसा निकालने के लिए काफी परेशान हैं। लखनऊ के साथ ही अन्य बड़े शहरों में आज भी एटीएम में सन्नाटा है। इनमें नोट न होने के कारण यह सभी बेकार पड़े हैं। एटीएम सेवा शुरू न होने के कारण लोग काफी परेशान हैं। पीएम मोदी के 500 व 1000 के नोट बंद होने के दो दिन बाद आज से एटीएम सेवा शुरू होनी थी, लेकिन सुबह से ही जब लोग नजदीकी बैंक के एटीएम पर पहुंचे तो अधिकतर पर ताले लटक रहे थे जबकि अन्य में कैश नहीं था।
लखनऊ में ही हजार से अधिक एटीएम हैं, लेकिन आज भी आठ सौ अधिक बंद पड़े हैं। कानपुर, बरेली, वाराणसी, मेरठ और अन्य जिलों का भी यही हाल हैं। लोगों का कहना है कि हम लोग सुबह से ही एटीएम के बाहर खड़े हैं लेकिन कहीं ताला जड़ा है तो कहीं कैश ही नहीं है। लोगों का कहना है कि आज बस दो हजार ही निकल जाए तो रोजमर्रा की चीजों का जुगाड़ हो जाए।
मेरठ में रानी मील के पास के साथ ही दिल्ली रोड के अधिकांश बैंक में लगे एटीएम बंद हैं। यहां पर लोग सुबह से ही लाइन में लगे हैं। बैंक की शाखा के बाहर भी बड़ी भीड़ है। यहां सरकारी के साथ ही प्राइवेट बैंक भी टाइम से नहीं खुले हैं। मेरठ घण्टा घर डाक घर के बाहर भी नोट बदलने व लेने वालों की भीड़ लगी है।
इलाहाबाद में आज लोग नोटों के लिए दूसरे दिन लाइन में लगे हैं। दावे के विपरीत एटीएम से ट्रांजेक्शन भी शुरू नहीं हो सका था ज्यादातर जगहों पर। रात 12 बजे के बाद एटीएम के शटर गिरे ही रहे। कचहरी रोड पर एसबीआई मुख्य शाखा में सुबह आठ बजे से लाइन लगी है। यहां पर भी अधिकांश एटीएम खाली पड़े हैं। इनमें पैसा नहीं डाला गया है। एसबीआई के साथ ही अन्य बैंकों के एटीएम भी खाली पड़े हैं। एसबीआई मेन ब्रांच के बाहर सुबह से ही लगी भारी भीड़। गोरखपुर और आसपास के जिलों में बैंक खुलने से पहले ही नोट जमा करने के साथ बदलने को लोगों की लंबी कतारें लगी हैं।
सौजन्य से- दैनिक जागरण