लखनऊ:-
सूबे के मुखिया अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर 500 और 1000 के नोटों को 30 नवम्बर तक चलाने की मांग की है। अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री जी तुरंत हस्ताक्षेप करते हुए निजी अस्पताल, नर्सिग होम और दवाई की दुकानों में 500 और 1000 रुपये के नोटों को कम से कम 30 नवंबर 2016 तक मान्य करने का आदेश दें।
उन्होंने पत्र में साफ तौर पर लिखा है कि देश और प्रदेश की बड़ी जनसंख्या मेडिकल आवश्यकताओं के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल, क्लीनिक और मेडिकल स्टोर पर डिपेंड हैं।
गरीब किसान और आम जनता को प्रतिबंध की वजह से भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। हालात यहां तक खराब हो गए हैं कि कई मरीजों के लिए यह स्थिति जानलेवा भी हो रही है। चूंकि यह स्थिति 500 और 1000 रुपये के नोटों को प्रतिबंध करने की वजह से घोषित हुई है। पत्र में अखिलेश यादव ने अनुरोध करते हुए लिखा है कि नोट चलाने की अवधि बढ़ाने से आम-जन-मानस को कम से कम चिकित्सा उपचार और भर्ती होने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
courtesy-खास खबर
11th November, 2016