नई दिल्लीः
-
बीते शुक्रवार को देश में शाम छह बजे अफवाह उड़ी कि केंद्र सरकार शनिवार से नमक बंद करने जा रही है। कुछ दिनों के लिए नमक की बिक्री बंद करने जा रही है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश में नमक किल्लत की अफवाह से नमक के दाम 100 से 500 रुपए किलो तक पहुंच गए। शुक्रवार देर शाम लोगों ने लाइन लगाकर 5-5 पैकेट नमक खरीदा। अफरा-तफरी भी मची।दिल्ली में तीन बसों में तोड़फोड़ की गई। गुजरात में लोगों को कंट्रोल करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। उधर, फूड मिनिस्टर रामविलास पासवान ने किल्लत की खबरों को कोरी अफवाह बताया है। उन्होंने कहा, "नमक की कोई कमी नहीं है। राज्य सरकारों को अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए।" अफवाह फैलाने के आरोप में यूपी के गाजियाबाद से 6 लोग अरेस्ट भी किए गए।
1. कहां से उड़ी अफवाहः
-
- अफवाह वेस्ट यूपी के कुछ जिलों से उड़ी। मुरादाबाद, लखनऊ, रामपुर में हालत खराब थी।
- कानपुर में पथराव तो गोंडा के सब्जी मार्केट में लूट की खबरें भी हैं।
12th November, 2016