यूरिड मीडिया ब्यूरोः
-
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा मे अपने भाषण के दौरान भावुक हो गए मोदी ने भारत मे 500 और 1000 के नोट बैन करने अपने फैसले पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि 30 दिसंबर तक मौका दिजिए, 30 दिसंबर के बाद आप जैसा आपकी सोच जैसे हिन्दुस्तान मिलेगा साथ मोदी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि घोटाले बाज 4 हजार बदलने के लिए लाइन मे खड़े थे।
भाषण के दौरान मोदी ने कहाः
-
देश को कभी अंधेरे में नही रखा।
कालेधन पर कई देशों से समझौता किया।
विदेश पैसा जाने पर तुरंत पता चलेगा।
प्रॅापर्टी बाजार मे कालाधन।
भ्रष्टाचार के खिलाफ बनी थी सरकार।
मै कुर्सी के लिए पैदा नही हुआ हुं।
मैने घर, परिवार सब कुछ देश के लिए छोड़ा है।
गोवा मे दो साल का हिसाब दे रहा हुं।
जब जनघन योजना लाया तो बहुत मजाक बनाया गया था, अब पता चला की उन खातो का क्या एहमियत है।
20 करोड़ लोगो डेबिट कार्ड दिया।
देश के गरीबो ने बैंक में 45000 करोड़ जमा किया।
देश का सितारा चमकाने के लिए एक कदम उठा दिया।
आर्थिक सुधार के लिए उठाया कदम।
नोटबंदी पर 10 महीने से काम कर रहे थे।
बहुत बड़ा सीक्रेट ऑपरेशन किया।
30 दिसंबर तक मौका दिजिए।
30 के बाद आपकी सोच जैसा हिंदुस्तान।
30 दिसंबर के बाद सब ठीक हो जाएगां
ये सिर्फ 50 दिन का कष्ट है।
2g और कोयला घोटाले वाले है परेशान।
कालेधन वालो ने नमक की अफवाह उड़ाई।
ईमानदारो को कोई तकलीफ नही।
आजादी के बाद से हिसाब लूंगा।
भाषण के दौरान भावुक हुए मोदी कहा मैनें घर, परिवार सब कुछ देश के लिए छोड़ा है !
13th November, 2016