गाजीपुरः
-
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी के गाजीपुर मे परिवर्तन यात्रा का आगाज किया है, मोदी नोटबंदी के बाद पहली बार यूपी में भाषण दे रहे थे। मोदी ने भोजपुरी मे भाषण की शुरुवात की, मोदी ने अपने भाषण के दौरान नोटबंदी के फैसले से लेकर कांग्रेस के समय में लगी इमेजेंसी तक की चर्चा किया साथ ही मोदी ने काग्रेंस पर हमला करते हुए कहा जिन्होने इमेर्जेंसी के दौरान देश को 19 महीनो के लिए जेलखाना बना दिया वो मुझसे आज 17 महीनोे का हिसाब मांग रहे है। इसके साथ ही मोदी ने किसानों, गरीबों व गांवो पर भी अपने विचार रखे।
भाषण के दौरान बोले मोदीः
-
पीएम ने भोजपुरी से भाषण की शुरुआत।
गाजीपुर वीरो की धरती है।
ये आपके वोट की ताकत है जो गरीब चैन की नींद सो रहा है और कालेधन वाले नींद दवा के लिए बाजार मे धुम रहे है।
आपने भरोसा किया इसीलिए कालेधन वाले चिंतित है।
आपका प्यार ब्याज सहित लौटाऊंगा।
ब्याज समैत विकास लौटाऊंगा।
मैने जानबूझ कर 14 नंवबर का दिन चुना।
पाण्डित जी आपका अधूरा सपना पूरा करुंगा।
यूपी ने देश को कई प्रधानमंत्री दिए।
काम शुरु हो गया समय सीमा मे खत्म कर दूंगा।
लोग आए गए पर माँ गंगा साफ नही हुई।
किसान शोषण न हो इसकी व्यावस्था की है।
नेहरु के दल के नेता मुझ पर आरोप लगाते है।
ये सरकार गांव के लिए है, गरीब के लिए है किसान के लिए है।
हिंदुस्तान में पैसों की कमी नही
किसान अगर बुआई न कर पाया तो भी फसल बीमा का पैसा मिलेंगा।
हिंदुस्तान ने बईमानो के लिए कोई जगह नही बची है।
मैं जानता हुं आपको तकलीफ हो रही है।
हर घर में जाऊगा पैसा खोजने तो बहुत समय लगेगा।
काग्रेंस ने देश को इमरजेंसी के दौरान 19 महीने तक देश को जेलखाना बना दिया था।
मैनें कड़क फैसला लिया।
नोटो की मलाओं से कुछ लोगो के सिर नजर नही आते।
अमीर-गरीब सब एक बराबर हुए।
बेईमानो से निपटने के लिए नोटबंदी ही उपाय।
गंगा मेंं नोटे बहा कर भी आपका पाप धुलने वाला नही है।
14th November, 2016