यूपी के सीएम अखिलेश यादव का कहना है कि प्रधानमंत्री भले दावा करें कि पैसों की समस्या 50 दिन में ठीक हो जाएगी लेकिन ऐसा होने में कम से कम दो-ढाई महीने का वक्त लगेगा। उन्होंने ये बातें हिंदी साहित्य सम्मान समारोह के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि जिन्होंने ये परेशानी दी है उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं है।
अखिलेश ने कहा, हालात सुधरने में दो-ढाई नहीं इससे भी ज्यादा का समय लग सकता है। सीएम ने कहा कि किसान, गरीब सभी परेशान हो रहे हैं। इस वक्त किसानों को पैसों की बहुत जरूरत है। उन्हें पुराने नोट से खाद-बीज खरीदने की छूट मिलनी चाहिए।
14th November, 2016