लखनऊ:
जबसे मोदी सरकार की तरफ से 500-1000 की नोट बंदी का फैसला आया है तब से सभी विपक्षी दलों की हवा उड़ सी गई हैं। इसमें बसपा सुप्रीमो मायावती की घबराहट साफ नजर आ रही है। इसी के चलते मायावती अब तक करीब 2-3 प्रैस कोंफरेंस कर चुकी हैं और सब में उन्होने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। इसी सब बातों का जवाब देते हुए बीजेपी ने भी मायावती पर जमकर निशाना साधा।
बीजेपी प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने मायवती को दलित की बेटी नहीं दौलत की बेटी बताते हुए कहा, उन्होंने बसपा को एक दुकान में बदल दिया है. उन के उठाये गये सवाल उनकी चिंता है कि अब उनका कालाधन बेकार हो गया।
जो लोग सवाल खड़े कर रहे हैं उनकी एक मात्र चिंता यही है कि उनके बईमानी से कमाया गया पैसा बेकार हो गया. ताज कॉरिडॉर, भरती घोटाला समेत कई घोटाले में कमाया गया पैसा बेकार हो गया. उन्हें जनता की चिंता नहीं है.
- मायावती को यूपी की जनता जवाब देगी।
- हमने भ्रष्ट्राचार को लेकर जो रुख अपनाया है वह कायम रहेगा।
- मायावती के पास घोटाले के पैसे हैं।
- नोटबंदी पर राजनीति हो रही है यह फैसला देशहित में लिया गया है।
- यह राजनीतिक पार्टियों के लिए नहीं किया गया।
- यह फैसला गरीब का हक मारने वाले पर चोट है।
15th November, 2016