यूरिड मीडिया:- सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ में आज रैली करते हुए बीजेपी राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह ने सपा, बसपा और काँग्रेस तीनों पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान नोट बंदी के फैसले का विरोध कर रहे दलों पर भी उन्होने जमकर निशाना साधा।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि राहुल ने सैनिकों की शहादत की तुलना खून की दलाली से की। शाह ने कहा कि जब देश के जवानों के सिर पाकिस्तानी काटकर ले गए थे पाकिस्तानियों का आपकी माता ने क्या किया था, हमारी सरकार ने घर में घुसकर पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
सपा को उखाड़ फेकिए...
- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सपा और बसपा विकास नहीं कर सकती हैं।
- उत्तर प्रदेश का विकास सिर्फ भाजपा ही कर सकती है।
- आगे शाह ने कहा कि यूपी के विकास के लिए बीजेपी कि सरकार पूर्ण बहुमत के साथ लाइये।
मोदी के नोट बंदी के फैसले का विरोध कर रहे राजनीतिक दलों पर भी शाह ने निशाना साधते हुए कहा कि जब बाढ़ आती है तो सब नाव में चढ़ जाते हैं, नोटबंदी का विरोध कर विरोधी एक्सपोज हो रहे हैं। नोटबंदी से कालाबाजारी बंद होने वाली है। इस फैसले से आतंकवादी गरीब हो गए हैं।
17th November, 2016