बुलंदशहर गैंग रेप मामले में सपा सरकार में मंत्री आजम खान को अपने बयान पर पीड़िता से माफी मांगे का निर्देश गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को बिना शर्त माफी मांगने के निर्देश दिया है.
बता दें, कि कोर्ट ने आजम को बयानबाजी के लिए माफीनामा दाखिल करने को कहा. बताया जाता है कि आजम खान भी बिना शर्त माफी मांगने के लिए तैयार हो गए हैं।
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि रेप जैसे अपराधों पर नेताओं का गैर-जिम्मेदाराना तरीके से बयानबाजी करना ठीक नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 7 दिसंबर को आजम के माफीनामे पर विचार किया जाएगा.
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री आजम खान ने बुलंदशहर गैंगरेप की घटना राजनीतिक साजिश करार दिया था. वहीं उन्होंने कहा था कि यूपी में सत्ता पाने के लिए बेचैन विपक्षी दल सरकार को बदनाम करने के लिए किसी हद तकत गिर सकते हैं.