लखनऊः
-
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले किसानों और मजदूरों की कमर टूट गई है। और साथ ही अखिलेश ने कहा कि ये सारा संकट सरकार का पैदा किया हुआ है।
आधी अधूरी तैयारी के साथ इतना बड़ा फैसलाः
-
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है. यहां सबसे अधिक बैंकों की शाखाएं हैं. केंद्र सरकार यदि राज्य सरकार को यह बता दे कि किन बैंकों कितने नए नोट पहुंचे हैं तो अच्छा होगा. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार ने आधी अधूरी तैयारी के साथ इतना बड़ा फैसला कर सबको आर्थिक संकट में डाल दिया है. उन्होंने कहा, “सरकार ने यह फैसला बिना तैयारी के ही कर लिया. हमें डर है कि कहीं सीमा पर भी आधे अधूरे फैसले के साथ ही कुछ हो गया तो क्या होगा?”
19th November, 2016