लखनऊः
-
सड़क हादसे मे घायल हुए सचिव सूचना नवनीत सहगल को केजीएमयू से एयर एम्बुलेंस के जरिए दिल्ली स्थित मेंदाता हॅास्पिटल शिफ्ट कर दिया गया है। डॅाक्टरो का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर है। नवनीत शुक्रवार को लखनऊ-अागरा एक्सप्रेस-वे पर एयर शो देखकर लाैट रहे थे। अचानक उन्नाव के हसनगंज के पास उनकी गाड़ी एक प्राइवेट व्हीकल से टकरा गई। हादसे में सहगल समेत 6 लोग घायल हो गए। सहगल के सिर में चोट आई थी।
ट्रामा सेंटर में लगा रहा अधिकारियों को हुजूमः
-
- नवनीत सहगल के रोड एक्सीडेंट में घायल हो की सूचना मिलते ही प्रदेश के कई बड़े अधिकारी और नेता उन्हें देखने के लिए रात में ट्रामा सेंटर पहुंचे।
- सीएम अखिलेश यादव ने भी ट्रामा सेंटर पहुंचकर परिवार और डॉक्टरों से मुलाकात की। सीएम ने डॉक्टरों से उनके इलाज की जानकारी की।
19th November, 2016