दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब फेसबुक के माध्यम से केंद्र और मोदी सरकार पर निशाना साधा है। फेसबुक पर लाइव के जरिये लोगों से बात करते हुए शनिवार शाम केजरीवाल ने कहा कि दो हजार रुपये के नोट से भ्रष्टाचार बढ़ेगा।
केजरीवाल ने कहा कि जब लोगों को केवल चार हजार रुपये बदलने पर ही नए नोट मिल रहे हैं तो लोगों के पास रिश्वत देने के लिए कहां से पैसा आ रहा है। यानी जिन लोगों के पास कालाधन है वह जुगाड़ से अपना धन सफेद कर रहा है। उन्होंने कहा कि आजाद भारत का यह सबसे बड़ा घोटाला है।
केजरीवाल ने कहा कि आठ से साढ़े आठ लाख करोड़ का लोन खत्म हो चुका है। सीएजी ने भी कहा है कि इसमें से कुछ पैसा देश से बाहर भेज दिया और कुछ अरबपति लोग खा गए। मोदी सरकार ने एक लाख 14 हजार करोड़ का लोन वापस कर दिया। सात लाख का लोन वापस करने के लिए नोटबंदी की गई है।
उधर, दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल ने शनिवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और विधानसभा द्वारा हाल में पारित नोटबंदी को वापस लेने के प्रस्ताव से उन्हें अवगत कराया।
सौजन्य से- नईदुनिया