लखनऊः
-
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक लखनऊ-आगरा 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का आज उद्घाटन होने जा रहा है। इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 302 किलोमीटर है। मंगलवार को मुलायम सिंह का जन्मदिन है। कहा जा रहा है कि सीएम अखिलेश यादव, नेताजी को एक्सप्रेस-वे गिफ्ट के रुप में दे रहे है। मुलायम के सम्मान में यहां एयरफोर्स के फाइटर प्लेन भी उड़ान भरते नजर आएंगे।
पिछले दिनों हुआ ट्रॉयलः
-
- इसका ट्रॉयल पिछले दिनों हो चुका है।
- इस एक्सप्रेस-वे को एयर स्ट्रिप के तौर पर बनाया गया है।
- ताकि जंग या किसी और इमरजेंसी के वक्त यहां प्लेन लैंड कराई या टेक ऑफ कराई जा सके।
एक्सप्रेस-वे से फायदाः
-
- एक्सप्रेस-वे के किनारे मैनपुरी और कन्नौज में वीआईपी मंडियां बनाई जा रही हैं।
- इसके अलावा स्मार्ट सिटी लॉजिस्टिक पार्क और फिल्म सिटी भी प्रपोज्ड है।
- एक्सप्रेस-वे के बन जाने से कृषि, हैंडीक्राफ्ट, टूरिज्म और दूध के कारोबार की तरक्की के रास्ते खुलेंगे।
- एक्सप्रेस-वे के दोनों किनारे ग्रीन बेल्ट को बनाने के लिए करीब 3 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं।
21st November, 2016