इलाहाबादः
-
कांग्रेस के उपाध्यक्ष व देश के मोस्ट एलिजेबल बैचलर राहुल गांधी से शादी के लिए एक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता शादी के लिए जिद्द पर अड़ी हुई है। इलाहाबाद में इस कार्यकर्ता ने खूब हंगामा किया जहां पर राहुल अपनी मां सोनिया व बहन प्रिंयका के साथ रुके हुए थे। इस कार्यकर्ता का नाम पद्मा चौरसिया है।
पद्मा चौरसिया 35 वर्ष की हैं और महिला कांग्रेस की सदस्य हैं. इनका कहना है कि वे राहुल गांधी से ही विवाह करेंगी और उनके इंतजार में ही अबतक उन्होंने शादी नहीं की. उनका कहना है कि राहुल गांधी से उनकी शादी होगी यह बात उन्हें आकाशवाणी द्वारा ज्ञात हुई है और रोज रात को राहुल गांधी उनके सपनों में आकर उन्हें शादी करने का आश्वासन देते हैं.
पद्मा का कहना है कि अगर राहुल से उन्हें मिलवा दिया जाये, तो वे तुरंत शादी के लिए हां कर देंगे. पद्मा राहुल गांधी से अमेठी में एक-दो बार मिल चुकी हैं और उनसे अपने दिल की बात भी कह दी है. पद्मा ने राहुल से मिलने के लिए इतना हंगामा किया कि पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उसका चालान कर दिया.
22nd November, 2016