उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बैंक के सामने कतार लगाकर खड़े लोगों पर पुलिस लाठीचार्ज को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वहां के पुलिस अधीक्षक और संबद्ध थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया।
सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक राम किशोर और किशुनपुर के थाना प्रभारी संजय कुमार यादव को मुख्यमंत्री के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है।
किशुनपुर में एक बैंक के सामने कतार में खड़े लोगों पर पुलिस लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया और ईटीवी पर ‘वायरल’ होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ही एसपी और थाना प्रभारी को निलंबित करने का ऐलान कर दिया था।
उन्होंने कहा कि पुलिस का काम लोगों की मदद करना है जो नोटबंदी के कारण पहले ही परेशान हैं. ऐसे में लोगों पर लाठीचार्ज करना अच्छी बात नहीं है।
courtesy-etv