नई दिल्लीः
-
मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले पर विपक्ष सख्त रुख अपनाएं हुए है। संसद के शीतकालीन सत्र के 6वें दिन भी बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी के बावजूद, नोटबंदी के मुद्दे पर दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ। बुधवार सुबह संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विपक्ष के संयुक्त धरने में ही यह साफ हो गया था कि विपक्ष अपनी मांगों पर डटा हुआ है। जैसे ही दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। लोकसभा में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुपचाप बैठे सब सुनते रहे। भारी हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इस बीच विपक्षी दलों ने 28 नवंबर को नोटबंदी के खिलाफ देशभर में 'आक्रोश दिवस' मनाने का ऐलान किया है।
23rd November, 2016