यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार देर शाम राजनैतिक गलियारे में उस वक्त हलचल पैदा हो गई जब प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी को दिल्ली में सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
सीबीआई ने अमनमणि को उनकी पत्नी सारा सिंह की संदिग्ध मौत मामले में गिरफ्तार किया है. अमनमणि की गिरफ्तारी से यूपी का सियासी माहौल भी गरमा गया है. शनिवार को उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा.
नौटवाना सीट से सपा उम्मीदवार हैं अमनमणि
अमनमणि को समाजवादी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गोरखपुर के महाराजगंज जिले की नौटवाना सीट से मैदान में उतारा है. ऐसे में सारा सिंह की मां ने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मांग की है कि वे अमनमणि त्रिपाठी को पार्टी से बाहर निकाल फेंके.
गोरखपुर के रहने वाले अमनमणि ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जुलाई 2013 में लखनऊ की रहने वाली सारा से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी.
सारा की मौत सिरसागंज में 9 जुलाई 2015 को अमनमणि के साथ दोपहर में कार से लखनऊ से दिल्ली जाते वक्त हुई थी.
अमनमणि को खरोंच भी नहीं आई
घटना के बाद अमनमणि ने सारा के घरवालों को बताया था कि उसकी मौत सड़क हादसे में हुई है. बाद में जांच में पता चला कि गाड़ी चला रहे अमनमणि को खरोंच भी नहीं आई थी.
मामला संदिग्ध मानकर सारा की मां सीमा सिंह ने हत्या का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी. इसके बाद में राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. सीबीआई जांच में अमरमणि त्रिपाठी की भूमिका संदिग्ध पाकर उन्हें शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया.
यूपी के कद्दावर नेता है अमरमणि
अमरमणि यूपी की सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री और तीन बार विधायक रह चुके हैं. फिलहाल वो और उनकी पत्नी मधुमिता शुक्ला मर्डर केस में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. वहीं, बेटे अमनमणि को बीते साल अगस्त में रोड रेज के एक मामले में कोर्ट ने भगोड़ा करार दिया था।
courtesy-ETV