उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद साइकिल से अच्छा कुछ नहीं है। बीएसपी और कांग्रेस के लोग अपना पैसा बचाने को साइकिल से चलेंगे तो हमारा ही प्रचार होगा। पिछले दिनों पीएम आए तो लोगों को लगा कि आगरा को कुछ मिलेगा लेकिन जिले को कुछ नहीं मिला। हमने तो आगरा को एक्सप्रेस वे दिया है। सड़क पर मिराज और सुखोई उतार कर जनता को दिखा दिया है। सपा को फिर मौका मिलता है इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहर बनाएंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बटन दबाकर इनर रिंग रोड के पहले चरण, आगरा से इटावा लायन सफारी के बीच बने बाइसिकिल हाइवे, ताजगंज प्रोजेक्ट, विद्युत परियोजनाओं सहित तमाम कार्यों का लोकार्पण किया। वे लखनऊ से राजकीय विमान के जरिए करीब साढ़े चार बजे खेरिया हवाई अड्डे पहुंचे। सीएम ने यहां साइकिल रैली में शामिल हो कर साइकिल भी चलाई। इससे पहले उन्होंने ग्रीन पथ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया।
courtesy-livehindustan