
यूरिड मीडिया ब्यूरोः
-
हमेशा विवादों से धिरे रहने वाले सपा से राज्यसभा सांसद अमर सिंह सोमवार को सपा सुप्रिमो मुलायम सिंह यादव से मिलने दिल्ली स्थित उनके आवास पर मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि डिमोनिटाइजेशन के खिलाफ हमारी पार्टी के कुछ सीनियर नेताओं के बयान से मैं नाखुश था। इसी को लेकर मैं नेताजी से मिला।
अमर ने नोटबंदी का सपोर्ट करते हुए पीएम मोदी की तारीफ की अौर कहा कि मुझे उन पर गर्व है। उन्होंने कहा कि समर्थन करना मेरा पर्सनल ओपिनियन है। मैं आजाद हूं...गुलाम नहीं। वहीं, इस बयान के बाद अब पार्टी में उनके खिलाफ आवाज उठने लगी है।
28th November, 2016