पटनाः
-
बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा कि मेरे बारे में अफवाहें उड़ाकर विपक्ष मेरी हत्या का प्रयास कर रहा है। सोमवार को जदयू जदयू विधानमंडल दल की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे राजनीतिक दृष्टिकोण का गलत तरीके से विश्लेषण किया जाता है।
फैलाई जाती है तरह-तरह की अफवाहेंः
-
- नीतीश ने कहा कि मेरे बारे में तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जातीं हैं।
- कभी कहा जाता है कि मेरी अमित शाह से मुलाकात हुई है तो कभी कहा जाता है, मैंने प्रधानमंत्री से बात की है।
- फिर मुझसे उम्मीद की जाती है कि मैं इन बातों का खंडन करूं। मैं खंडन क्यों करूं? खंडन करना तो किसी बात की पुष्टि करने जैसा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत लंबे अर्से से मेरे राजनीतिक जीवन पर प्रहार कर उसे खत्म करने का प्रयास जारी है। आजकल राजनीतिक सवालों पर नजरिया रखने पर इसकी अनर्गल राजनीतिक व्याख्या होने लगी है। इसकी मैं चिंता नहीं करता।
केंद्र की भाजपा सरकार की उन्मादी राजनीति, समाज को बांटने की प्रवृति, संघीय ढांचे पर प्रहार और असहिष्णुता के खिलाफ जदयू लगातार संघर्ष करता रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष उन मामलों को भी सदन में उठाता है जो राज्य से जुड़े नहीं हैं। ऐसे मामलों के माध्यम से वह महागठबंधन पर प्रहार करने की कोशिश करता है। विपक्ष की यह कार्यप्रणाली अनैतिक और राजनीतिक मर्यादा के विपरीत है।
कालाधन पर कार्रवाई पर समर्थनः
-
- मुख्यमंत्री ने कहा कि कालाधन के खिलाफ हुई कार्रवाई का जदयू ने समर्थन किया है।
- कालाधन के साथ-साथ बेनामी सम्पत्ति एवं सोना, हीरा-जवाहरात को बड़े पैमाने पर जमा करने वालों पर भी कार्रवाई हो। इसके लिए यह उचित समय है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र द्वारा कालाधन के खिलाफ की गई कार्रवाई का स्वागत करते हुए इसकी पूरी तैयारी न किए जाने के कारण जनता को होने वाली परेशानी को हमारी पार्टी संसद से लेकर विभिन्न फोरम पर गंभीरता से उठाती रही है। नोटबंदी पर्याप्त कदम नहीं है। जब तक सभी तरह की बेनामी सम्पत्ति पर प्रहार नहीं होगा, कालाधन उजागर नहीं हो सकता।
सौजन्य सेः- दैनिक जागरण
29th November, 2016