लखनऊः
-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ आज मंगलवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी यूपी के सीएम अखिलेश यादव के साथ राजधानी लखनऊ 1090 चौराहे पर प्रदर्शन करेंगी। इससे पहले सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपने सभी फ्रंटल संगठन को आदेश दिया था कि वे लोग ममता के साथ प्रदर्शन में पहुंचे।
ये है प्रोग्रामः
-
- ममता बैनर्जी के साथ सीएम अखिलेश आज एक मंच पर आकर अपना विरोध जताएंगे।
- शिवपाल यादव ने कहा था कि हम सभी केंद्र सरकार की इस नीति के खिलाफ एक हैं।
- केंद्र की ये पॉलिसी जनता के लिए दुखद है।
- इसे केंद्र को सोच समझकर और ठीक तरीके से लागू करना चाहिए।
- बता दें, फैसले के विरोध में कांग्रेस ने 'जन आक्रोश दिवस' मनाया।
- सोमवार को आम आदमी पार्टी, सीपीआई, टीएमसी समेत अन्य सभी विपक्षी दलों ने फैसले के विरोध में भारत बंद तक बुलाया था।
29th November, 2016