गृहमंत्री राजनाथ सिंह दो दिसंबर को रेलमंत्री सुरेश प्रभु व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के साथ करोड़ों की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वह गोमतीनगर
स्टेशन पर अत्याधुनिक टर्मिनल के साथ ही चारबाग यार्ड की रिमॉडलिंग, रूट रिले इंटरलॉकिंग व लाइनों के विस्तार की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा लखनऊ जंक्शन पर एस्केलेटर्स, महिला एवं पुरुष वेटिंग रूम, वीआईपी लाउंज का भी लोकार्पण करेंगे।
नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि दो दिसंबर राजधानी के लोगों के लिए नया इतिहास बनेगा। करोड़ों रुपये की इन प्रॉजेक्ट्स का काम पूरा होने पर लखनऊ में रेलवे का नक्शा बदल जाएगा। गृहमंत्री दशकों पुरानी रूट रिले इंटरलॉकिंग को बदलने के साथ ही यार्ड रिमॉडलिंग की आधारशिला रखेंगे। वह आलमनगर- ट्रांसपोर्टनगर-उतरेठिया लाइन की डबलिंग की भी आधारशिला रखेंगे। चारबाग स्टेशन पर लिफ्ट्स व चार एस्केलेटर्स की आधारशिला भी रखी जाएगी। गृहमंत्री पिपराघाट में गोमती नदी पर बनाए गए नए रेलपुल का लोकार्पण भी कर सकते हैं।
courtesy-nbt