लखनऊ:
सीएम अखिलेश यादव की उम्मीदों की मेट्रो ट्रैक पर दौड़ चुकी है। सीएम अखिलेश ने मैट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। इससे पहले मैट्रो का उद्घाटन किया गया। सीएम अखिलेेश ने मेट्रो का उद्घाटन किया। लखनऊवासियों के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। ट्रांसपोर्ट नगर से मवैया तक यह मेट्रो का ट्रायल रन हो रहा है। इससे पहले सीएम अखिलेश ने मेट्रो कंट्रोल रूम में शिवपाल के साथ निरीक्षण किया था।
इस अवसर पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव,सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव, मिनिस्टर राम गोविंद चौधरी, बाल संरक्षण की अध्यक्ष जूही सिंह समेत कई और नेता भी मौके पर मौजूद रहे। मेट्रो में 97 ड्राइवर्स मौजूद हैं इसमें 21 महिला ड्राइवर्स शामिल हैं।
लखनऊ मेट्रो को बनाने में 4 हजार मजदूर, 790 दिन और 2 करोड़ 53 लाख 16 हजार रुपए रोजाना खर्च लगा है। इसके बाद देश में सबसे कम समय में बनने वाली मेट्रो का रिकॉर्ड बना है।
अभी आम लोगोंं के लिए मेट्रो की शुरुआत नहीं हुई है। अभी 2 महीने तक इसका ट्रायल चलेगा इसके बाद आम लोगों के लिए भी इसे शुरु किय जाएगा। 26 मार्च से आम सभी मेट्रो का सफर कर पाएंगे।
इस दौरान शिवपाल यादव, कैबिनेट मंत्री आजम खान, सांसद डिंपल यादव,मिनिस्टर राम गोविंद चौधरी, जुही सिंह समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे।
इस ट्रेन को आज महिला पायलट महिला पायलट प्राची और प्रतिभा ट्रैक पर दौड़ाएंगी।
बुधवार को हुआ था ट्रायल
-मेट्रो के एमडी ने मंगलवार देर रात अधिकारियों और कर्मचारियों को अचानक तलब कर मेट्रो का सिक्योरिटी चेक किया।
-एलएमआरसी सूत्रों ने बताया कि एमडी कुमार केशव के आदेश पर पहले सोमवार-मंगलवार मध्य रात्रि मेट्रो के चार कोचों को ट्रांसपोर्टनगर डिपो से निकालकर सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन तक प्री ट्रायल सिक्योरिटी चेक के लिए दौड़ाया गया।
-इसके बाद मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि में भी मेट्रो को 60 मीटर के स्पेशल स्पैन से पास कराया गया।
-यह पिलर लेस स्पैन है और सीएम की मौजूदगी में मेट्रो को इसी स्पैन पर दौड़ना है।