नई दिल्लीः
-
इंटरनेट की दुनिया में इतिहास रचने वाली रिलायन्स जियो पर अपने विज्ञापनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का बिना इजाज़त इस्तेमाल करने के लिए 500 रुपये का जुर्माना किया जा सकता है.
सितंबर में रिलायंस जियो सेवा की शुरुआत करते हुए कंपनी ने अपने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापनों में मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल किया था.
तब सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन को लेकर काफ़ी हंगामा हुआ था. कई राजनीतिक दलों ने इस पर सवाल खड़े किए थे.
विज्ञापनों में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के इस्तेमाल को लेकर सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ने एक लिखित जवाब में लोकसभा में बताया, 'इस बारे में पीएम मोदी के ऑफिस की ओर से कोई अनुमति जारी नहीं की गई।' इस पूरे मामले में रिलायंस जियो ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। समाजवादी पार्टी के सांसद नीरज शेखर के सवाल के जवाब में राठौड़ ने कहा कि सरकार को इस बात की जानकारी थी कि रिलायंस जियो ने पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल अपने विज्ञापन में किया है।
3rd December, 2016