यूरिड मीडिया ब्यूरोः
-
पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद बैंको से पैसे मिलने में हो रही परेशानी के बीच महज 500 रुपए में शादी निपटा देने का एक औऱ उदाहरण सामनें आया है। ये उदाहरण आंध्र प्रदेश का जहां एक IAS कपल ने मात्र 500 रुपए में अपनी शादी निपटा दी। इन दोनों अफसरों नेे 2014 में एक साथ ही ट्रेनिंग ली थी।
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की सबकलेक्टर डॅा सलोनी सिलाना और मध्य प्रदेश काडर के IAS अफसर आशीष वशिष्ठ की बीते सोमवार को शादी हुई है। इन दोनों डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट कोर्ट मे शादी की। इसमें कोर्ट फीस के रुप में मात्र 500 खर्च आया। इतना ही नही शादी के 48 धंटे के बाद ही सलोनी अपनी ड्यूटी पर भी लौट आई।
3rd December, 2016