नोटबंदी को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमलावर है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और राष्ट्रिय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नोटबंदी को मोदी सरकार का सबसे बड़ा घोटाला बताया.
सुरजेवाला ने कहा मोदी सरकार ने नोटबंदी से देशबंदी करने का काम किया है. उन्होंने कहा आज पूरा देश लाइन में लगा है. मोदीजी ने बिना किसी कानून के नोटबंदी कर लोगों को लाइन में लगा दिया. आज लोग अपने ही पैसे को निकलवाने के लिए लाइन में लगे हैं.
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि यह मोदी सरकार का सबसे बड़ा घोटाला है. उनका कहना था कि नोटबंदी के बारे में कुछ बीजेपी नेताओं को पहले से ही पता था, जिसकी वजह से उन लोगों ने अपने काले धन को सफ़ेद कर लिया. अगर मोदीजी में सहस है तो नोटबंदी की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) द्वारा जांच कराने की घोषणा करें जिससे सब सामने आ जायेगा.
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नोटबंदी को लेकर गोपनीयता इसलिये बरती गयी क्योंकि इससे कालेधन को एक नम्बर का बनाया जा सके. इस बारे में मोदी कोर ग्रुप को अच्छी तरह पता था. यदि मोदी में साहस है तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय, राज्य शाखाओं और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के पिछले दो साल या इस साल एक अप्रैल से अब तक के खातों का विवरण सार्वजनिक करें.
उन्होने कहा कि कांग्रेस इसको लेकर आक्रामक रूख अपनायेगी. नोटबंदी के मामले में मोदी सरकार के खिलाफ बडा आंदोलन किया जायेगा.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि नोटबंदी की घोषणा से पहले भाजपा के पश्चिम बंगाल यूनिट के खाते में तीन करोड़ रूपये जमा किये गये. इससे पहले भाजपा ने एक महीने पहले करोड़ों रूपये की संपत्ति खरीदी. इसमें आठ बिहार राज्य में तथा 18 ओडिसा में हैं.
courtesy-etv