नई दिल्लीः
-
नेशनल लेवल की एक खिलाड़ी (शूटर) ने अपने कोच पर रेप करने का आरोप लगाया है। महिला खिलाड़ी ने पुलिस में दर्ज कराई अपनी शिकायत में बताया है कि उसके कोच ने रेप से पहले उसे सॉफ्ट ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पीने के लिए दिया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
महिला खिलाड़ी ने पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि वह आरोपी को दो साल से ज्यादा समय से जानती है। वह दोनों स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) की शूटिंग रेंज में नैशनल चैंपियनशिप के लिए अभ्यास करते थे। वहीं आरोपी भी इंटरनैशनल प्रतियोगिताओं की तैयारी करता था और इस महिला खिलाड़ी को भी कोचिंग देता था। ये दोनों रिलेशनशिप में थे और शूटर ने महिला खिलाड़ी से शादी करने का वादा भी किया था।
पुलिस का क्या कहना है
दिल्ली पुलिस के स्पोक्सपर्सन दीपेन्द्र पाठक के मुताबिक, महिला शूटर की शिकायत पर आईपीसी के धारा 376 और 328 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
स्पेशल सीपी एमके मीणा ने कहा कि रेप का केस दर्ज कर लिया गया है। कानून के मुताबिक मामले की जांच जारी है।
4th December, 2016