लखनऊ में रविवार को यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने हुसैनाबाद क्षेत्र में म्यूजियम का शिलान्यास और हुसैनाबाद क्षेत्र के पुनर्विकास का लोकार्पण किया. इस मौके पर खालिद रशीद फिरंगी महली, और सीएम के सलाहकार आलोक रंजन मौजूद रहे.
वहीं सीएम अखिलेश ने बटन दबाकर 250 करोड़ की योजनाओ का शिलान्यास और लोकार्पण किया. सीएम द्वारा विंटेज कर रैली के लिए विजेताओं को सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर सीएम अखिलेश ने कहा कि, लखनऊ में जो भी आता है वह इन इलाकों में जरूर आता है.
जो भी लखनऊ के बारे में जानना चाहता है उससे कहा जाता है कि भूलभुलैया देख आना. वहीं राजनितिक राजधानी भी लखनऊ है और इतना काम कभी नहीं हुआ होगा. उन्होंने कहा कि गोमती का किनारा पुराने और नए लखनऊ को जोड़ने का काम कर रहा है.
courtesy-etv
4th December, 2016