नई दिल्लीः
-
अमेरिका की फैमस पत्रिका 'टाइम' दवारा हर साल दिए जाने वाले पर्सन ऑफ द ईयर खिताब के लिए हुई ऑनलाइन वोटिंग में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रीडर्स पोल अपने नाम कर लिया है। पीएम मोदी ने दुनिया के कई दिग्गजों को पीछे छोडते हुए ये रिकार्ड अपने नाम किया है।
पीएम मोदी को इस पोल में18% वोट मिले और यह पोल रविवार को आधी रात से बंद हो गया है। पीएम मोदी ने अपनी करीबी प्रतिद्वंदियों जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन असांजे के अलावा हिलेरी क्लिंटन भी शामिल थीं, उन्हें मात दी है। ओबामा, ट्रंप और असांजे को सात-सात प्रतिशत वोट्स मिले। फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकेरबर्ग और हिलेरी क्लिंटन को पोल में दो प्रतिशत और चार प्रतिशत वोट्स मिले। टाइम मैगजीन ने लिखा है कि हाल के कुछ माह में पीएम मोदी को भारतीयों की ओर से नई तरह की रेटिंग्स मिल रही है। सितंबर में पहले प्यू रिसर्च में यह बात साबित हुई है।
मोदी क्यों जीतेः
-
- टाइम मैगजीन ने 2016 में दावेदारों के उनके उस वक्त का एनालिसिस किया है, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में रहे।
- मोदी ने 16 अक्तूबर को गोवा में हुए ब्रिक्स देशों के समित के दौरान पाकिस्तान को आतंकवाद का ‘निर्यातक’ देश कहा था। इस दौरान मोदी सबसे ज्यादा चर्चा में रहे।
- मोदी के नोटबंदी के फैसले की भी दुनिया भर में चर्चा रही। मीडिया में इसकी तारीफ भी हो चुकी है।
इस पोल में दावेदार के तौर पर कुल 30 शख्सियतों (और ग्रुपों) को शामिल किया गया था, जिनमें व्हिसलब्लोअरों से लेकर खिलाड़ी और पॉप गायक तक शामिल थे.
हर साल 'टाइम' का संपादक मंडल ही अंतिम निर्णय लेता है कि 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' का खिताब किसे दिया जाए, लेकिन वे अपने पाठकों को भी वोट करने का विकल्प देते हैं, जो पत्रिका के मुताबिक खिताब का विजेता तय करने में 'काफी महत्वपूर्ण भूमिका' निभाता है.
5th December, 2016