लखनऊः
-
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव चाहते है की चुनाव में पार्टी को किसी भी तरह की मुश्किल का सामना न करना पड़े और संभावित प्रत्याशियों का टिकट फाइनल करने के काम में तेजी आए।
समाजवादी पार्टी अपने 40 से ज्यादा मौजूदा विधयाकों और मंत्रियों के टिकट काटने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि 22 नवंबर से शुरू हो रहे विधान सभा सत्र के बाद इसका औपचारिक ऐलान हो सकता है.
सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने हर सीट पर अपने उम्मीद्वारो का आतंरिक सर्वे करवाया है जिसके बाद लगभग 40 सिटिंग विधायकों के टिकट पर खतरा मंडरा रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि ये विधयक वे भी हैं जो पाला बदलने की तैयारी में थे.
सोमवार को प्रदेश सपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने पार्टी मुख्यालय पर नेताओं के साथ एक बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने बताया कि अभी तक पार्टी ने 165 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.
टिकटों से संबंधित पूछे गये एक प्रश्न पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अभी तक हमने 165 टिकट फाइनल कर दिये हैं. मौजूदा विधायकों के बारे में विचार चल रहा है. टिकट उसी को दिया जाएगा जो जिताऊ होगा और पार्टी के प्रति निष्ठावान होगा. टिकट वितरण कोर कमेटी की राय और सहमति से ही किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमारा जनाधार मजबूत है और 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता.
6th December, 2016