लखनऊः
-
इन बदले आचानक मौसम के मिजाज ने यूपी को कंपा दिया है। मंगलवार को प्रदेश के अधिक्तर जगहों पर ठंड की मार झेलते रहे। बदले मौसम की वजह अलग-अलग जगहों पर नौ लोगो की जान ले ली।
कानपुर में ज्यादा मौतेंः
-
- कानपुर में सर्दी के कारण ब्रेन स्टोक के बाद दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया।
- सर्दी लगने से महोबा रेलवे स्टेशन पर एक कर्मचारी की मौत हो गई।
- इटावा के बसरेहर और इकदिल में सर्दी से दो लोग मर गए।
- कन्नौज के तिर्वा में किसान व उन्नाव में एक किशोर की सर्दी लगने से जान गई।
राजधानी दिल्ली भी चपेट मेंः
-
दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बुधवार सुबह घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से नीचे गिर गई है. ट्रेन और रेल सेवाएं घने कोहरे के चलते बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. दिल्ली आने वाली 81 ट्रेनें लेट हुई हैं. जबकि दिल्ली से जाने वाली 16 ट्रेनों के समय पर असर पड़ा है. 3 ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी हैं.
7th December, 2016