लखनऊ.
बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा यूपी के सीएम अखिलेश यादव को 'बबुआ' कहना भारी पड़ता नजर आ रहा है। सपा कार्यकर्तोओं में इस बात को लेकर रोष व्याप्त है और आज उन्होंने इस पर कारवाई करने की ठान ली है। आद बुधवार को आगरा में एक सपा कार्याकर्ता ने इसकी शिकायत एसएसपी से कर दी है। उसका कहना है कि मायावती ने अमर्यादित शब्द बोलकर सीएम अखिलेश की छवि को धूमिल करने का काम किया है। इसके खिलाफ उसने तहरीर भी दे दी है। फिलहाल पुलिस तहरीर पर विचार कर रही है।
आगरा के एक सपा कार्यकर्ता अवनीन्द्र यादव ने एसएसपी प्रीतेन्द्र सिंह और आगरा के डीआईजी महेश कुमार मिश्रा को ईमेल से एक तहरीर भेजी है। सपा कार्यकर्ता ने आरोप लगाए हैं कि मायावती ने यूपी के युवाओं के रोल मॉडल सीएम अखिलेश यादव को बबुआ कहकर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की है। संवैधानिक पद की गरिमा को भी धूमिल किया है। इस पद पर बैठे व्यक्ति की खिल्ली उड़ाना पद का मजाक उड़ाने जैसा है। सपा कार्यकर्ता ने इस संबंध में एसएसपी और डीआईजी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
मायावती ने लगातार अखिलेश को कहा बबुआ-
सीएम अखिलेश ने मायावती को कई दफा बुआ कहकर संबोधित किया है वहीं हाल ही में बसपा सुप्रीमो ने भी अखिलेश का नामकरण करते हुए उन्हें बबुआ कहा है। हाल ही में एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा था कि सपा सरकार के बबुआ ने बैंकों की लाईन में लगे लोगों पर पुलिस की लाठियां चलवाई है। वहीं उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का धन यदि सपा लोगों पर खर्च करती तो ज्यादा बेहर होता।
सौजन्य से-- पत्रिका
बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा यूपी के सीएम अखिलेश यादव को 'बबुआ' कहना भारी पड़ता नजर आ रहा है। सपा कार्यकर्तोओं में इस बात को लेकर रोष व्याप्त है और आज उन्होंने इस पर कारवाई करने की ठान ली है। आद बुधवार को आगरा में एक सपा कार्याकर्ता ने इसकी शिकायत एसएसपी से कर दी है। उसका कहना है कि मायावती ने अमर्यादित शब्द बोलकर सीएम अखिलेश की छवि को धूमिल करने का काम किया है। इसके खिलाफ उसने तहरीर भी दे दी है। फिलहाल पुलिस तहरीर पर विचार कर रही है।
सौजन्य से-- पत्रिका
7th December, 2016