सीएम अखिलेश यादव ने नोटबंदी को लेकर बैंकों और एटीएम की लाइन में खड़े लोगों की हुई मौतों पर एक बड़ा फैसला लिया है। सीएम अखिलेश ने घोषणा करते हुए कमजोर मृतक परिवारों को दो-दो लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है। अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी के कारण बैंकों और एटीएम की लाइन में हुई मौत पर बड़ा ऐलान करते हुए अपने विवेकाधीन कोश से आर्थिक रूप से कमजोर उन परिवार वालों को परीक्षण के बाद मुआवजा देने की घोषणा की है।
इसके अलावा सीएम अखिलेश यादव ने अलीगढ़ की रजिया पत्नी अकबर हुसैन के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इन्हे मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से 5 लाख रूपये मदद देने की ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि नोटबंदी के बाद से देश में आर्थिक तंगी का माहौल दिख रहा है। उन्होने कहा कि लोग लाइनों में खड़े हैं । लोगों की मौत हो रही है।केन्द्र सरकार को इस बारे में ठीक से प्रबंध करने को कहा है।