नई दिल्लीः
-
नोटबंदी के बाद डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने गुरुवार को कार्ड या कैशलेस पेमेंट करने पर कई सुविधाओं और बचतों की घोषणा की है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने डिजिटल भुगतान करने वालों के लिए 11 सूत्रीय पैकेज का एलान किया है. अब कार्ड से पेट्रोल और डीजल भरवाना सस्ता हो जाएगा. इसके अलावा रेल टिकट, जीवन बीमा, टोल टैक्स में भी लोगों को राहत मिलेगी.
गांव-गांव डिजिटल पेमेंट पहुंचाने की योजना जेटली ने कहा कि नकदी में लेन-देन करने की लागत ज्यादा है इसलिए सरकार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और ई-वॉलेट जैसे माध्यमों से पेमेंट करने के लिए जनता को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि जेटली ने कहा कि सरकार की योजना ग्रामीण इलाकों तक डिजिटल पेमेंट को पहुंचाने की है। प्रत्येक 10,000 की आबादी पर सरकार 2 पीओएस मशीनें उपलब्ध कराएगी। इसके लिए 1 लाख गांव का चुनाव किया जाएगा।
11 सूत्रीय पैकेज का एलानः
-
- कार्ड से भुगतान पर पेट्रोल 0.75 प्रतिशत सस्ता
- एक लाख गांवों में दो-दो पीओएस मशीनें मुफ्त देगी सरकार
- किसानों को रुपे कार्ड देगी सरकार
- सबर्बन रेल का एमएसटी खरीदने पर 0.5 प्रतिशत की छूट
- आइआरसीटीसी से टिकट बुक करने पर 10 लाख का दुर्घटना बीमा मुफ्त
- रेल की कैटरिंग, अकमोडेशन सेवाओं के लिए डिजिटल भुगतान पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट
- मोटर, स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम में 10 प्रतिशत और जीवन बीमा प्रीमियम में 8 प्रतिशत की छूट
- सरकारी विभाग उपभोक्ताओं पर नहीं डालेंगे ट्रांजैक्शन लागत का भार
- 100 रुपये महीने से अधिक नहीं होगा बैंक पीओएस का किराया।
- कार्ड से 2000 रुपये तक के भुगतान पर ट्रांजैक्शन शुल्क पर नहीं लगेगा सेवा कर
- हाइवे टोल प्लाजा पर आरएफआइडी और फास्ट कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत की
9th December, 2016