लखनऊः
-
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मची हलचल के बाद सबसे अहम सवाल यही चल रहा है विधानसभा चुनाव कब होंगे। यूपी बोर्ड की ओर से गुरुवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए जारी हुई डेट को चुनाव आयोग ने होल्ड कर दिया है। गुरुवार को देर शाम चुनाव आयोग की ओर से यूपी बोर्ड को सूचित कर दिया गया कि परीक्षा कार्यक्रम को लेकर अभी कुछ दिन आयोग के निर्देश का इंतजार कर लें। चुनाव आयोग के इस फैसले से ये कयास लगाए जा रहे है की उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव फरवरी में ही सम्पन्न होगें। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नही दी है।
बोर्ड निदेशक ने कहाः
-
- यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक अमरनाथ वर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग ने परीक्षाओं के कार्यक्रम को अंतिम रुप से जारी करने के पहले उनके निर्देश का इंतजार करने को कहा है।
- इसी के आधार पर परिक्षा कार्यक्रम का फाइनल किया जाएंगा।
फरवरी में ही होंगे विधानसभा चुनावः
-
- चुनाव आयोग के इस कदम के बाद उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव फरवरी में ही होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
- आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव शैल यादव ने गुरुवार दोपहर घोषणा की थी कि 2017 की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से होंगी।
- हाईस्कूल की परीक्षाएं 16 फरवरी से 6 मार्च और इंटर की 16 फरवरी से 20 मार्च के बीच प्रस्तावित हैं।
- 22 दिसंबर से प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू होनी हैं।
- बोर्ड की इस घोषणा के बाद कयास लगने लगे कि यूपी में विधानसभा चुनाव अब बाकी चार राज्यों के साथ न होकर अप्रैल में जा सकते हैं।
- हालांकि, चुनाव आयोग ने परीक्षा कार्यक्रम को रोकने की बात कहकर कयासों को विराम दे दिया है।
9th December, 2016